श्री श्याम सेवा ट्रस्ट, न्यू बहादुरपुर, पटना

संस्था कैसे बनी:-  एक दिन अन्यास ही स्वर्गीय श्री चानन मल जी थिरानी के मन में विचार आया और उसके फलस्वरूप उनके पुत्र श्री विनोद जी थिरानी एवं सभी भाइयो ने मिलकर मंदिर के निर्माण का निर्णय लिया |  दिनांक 14-07-1986 को नीव पूजन करने का निर्णय किया गया और उसी दिन पूजन के दोरान जयकारा करते करते श्री चानन मल जी थिरानी ने अपने प्राण त्याग दिये | मंदिर की नीव पूजन श्री विनोद जी थिरानी के हाथो से आचार्य कैलाश नाथ उपाध्याय द्वारा करवाया गया|

मंदिर में श्याम बाबा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 07-07-1995 को बढ़े धूम धाम से थिरानी परिवार द्वारा करवाई गई|

 

वर्तमान मे श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के 71 ट्रस्टी एवं 600 सदस्य है |

श्री श्याम भवन की फोटो

भवन मे प्रथम तल पर लगभग 3000 वर्गफुट का सुसज्जित हॉल तथा उसके ऊपर के दो तल पर आधुनिक सुविधाओ के साथ कुल 18 कमरे है| ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग

संस्था के पदाधिकारीगण:

अध्यक्ष

श्री विनोद थिरानी

उपाध्यक्ष

श्री विनोद बंसल

उपाध्यक्ष

श्री परमेश्वर चौधरी

सचिव

श्री ओम प्रकाश टिबरेवाल

संयुक्त सचिव

श्री राजेश दलानिया

संयुक्त सचिव

श्री लक्ष्मी नारायण थिरानी

कोषाध्यक्ष

श्री विश्वनाथ टेकरीवाल

एग्जीक्यूटिव कमिटी सदस्य

श्री अमित सुल्तानिया

श्री आनंद डोकानिया

श्री अनिल पोद्दार

श्री गोविन्द टिकमानी

श्री कन्हैया तुल्सयान

श्री कृष्णा पोद्दार

श्री मनीष मोहता

श्री नारायण राठी

श्री नारायण थरड़

श्री प्रकाश अग्रवाल

श्री प्रकाश चौधरी

श्री संजय बंसल

श्री श्याम सुरेका

श्री सुमित पोद्दार